कार्यशाला

  1. कथक,आर्गन/कैसियो, गायन, तबला, हारमोनियम एवं डेकोरेशन(आंतरिक एवं वाह्‌य) पेंटिग(ग्लास एवं फैब्रिक),आर्टीफिसीएल ज्वैलरी,आर्टीफिसीएल बोन्साई, अरेजेमेंट एवं रंगोली लावर मेकिंग एण्ड अरेजेमेंट एवं रंगोली कार्यशाला का आयोजन कराया गया । उक्त कार्यशाला में लगभग २३० बालक एवं बालिकाओं ने प्रशिक्षण प्राप्त किया ।
  2. एक वर्षीय कार्यशाला संस्थान द्वारा चलाए जा रहे एक वर्षीय कार्यशाला आर्गन/कैसियो, गायन, तबला एवं हारमोनियम का शुभारम्भड्ढि हुआ जिसमें लगभग १७५ बालक एवं बालिकाओं को प्रशिक्षण दिया जा रहा है ।
  3. रूनझुन संस्थान में प्रशिक्षण प्राप्त करा रहीं द्दात्राओं द्वारा कथक नृत्य 'रूनझुन' कार्यक्रम प्रस्तुति की गई ।

वापस