संस्कृति नीति का ड्राफ्ट

उत्तर प्रदेश संस्कृति नीति के सम्बन्ध हेतु सुझाव का आमंत्रण

 

उत्तर प्रदेश की गौरवशाली कला एवं संस्कृति के सम्यक संरक्षण, संर्वधन एवं प्रदर्शन के उद्देश्य से संस्कृति निदेशालय, उ0प्र0 द्वारा “उत्तर प्रदेश संस्कृति नीति” तैयार की गयी है।

समस्त विद्वानों, सांस्कृतिक संस्थानों,संस्कृति के क्षेत्र में संलग्न गैर-सरकारी संगठनों, कलाकारों, शोधार्थियों, सामान्यजन विशेषकर युवाओं एवं विद्यार्थियों से इस नीति के सम्बन्ध में सुझाव आमंत्रित किये जाते है।

कृपया अपने बहुमूल्य सुझाव संस्कृति निदेशालय को ई-मेल-cultureprogramme73@gmail.com के माध्यम से दिनांक 20.02.2022 तक उपलब्ध कराने का कष्ट करें।

 

अधिक जानकारी के लिए यहां क्लिक करें(आकार:1.9 एमबी,स्वरूप:पीडीएफ,भाषा:हिंदी)