स्थापना व परिचय
भारतेन्दु नाट्य अकादमी की स्थापना ०२ जुलाई,१९७५ को उ० प्र० संगीत नाटक अकादमी के अन्तर्गत एक नाट्य केन्द्र के रूप में हुई। पदेमभूषण स्व० अमृतलाल नागर इसके प्रथम अध्यक्ष नामित किये गये। कालान्तर में भारतेन्दु नाट्य अकादमी एक स्वतन्त्र स्वायत्तजासी संस्था के रूपᅠमें स्थापित हुई। इस विशाल हिन्दी प्रदेश के रंगकर्मियों, बुद्घजीवियों एवं चिन्तको के मन में भी राष्ट्रीय नाट्य विद्यालय के समकक्ष नाट्य प्रशिक्षण संस्थान स्थापित करने का यह एक सशक्त प्रयास था। वर्ष १९८१ से द्विवर्षीय पूर्णकालीन डिप्लोमा पाठेयक्रम में प्रशिक्षण के साथ भारतेन्दु नाट्य अकादमी ने नाट्य प्रशिक्षण के क्षेत्र में अपनी एक विशिष्ट पहचान बनायी।
नोटः- इस अकादमी का विस्तृत कार्य विवरण इनके सम्बन्धित साइट पर देखा जा सकता है।