उद्‌देश्य

  1. उ०प्र० की लोक और जनजाति कलाओं एवं शिल्प का संयोजन एवं विकास।
  2. लोक कलाओं संस्कृति एवं शिल्प के क्षेत्र में शोध का विकास एवं बढ़ावा देना इसके लिए पुस्तकालय, अभिलेखागार, संग्रहालय, पुस्तके, टेपरिकार्डस आदि स्थापित करना।
  3. लोक कलाओं, संस्कृति एवं शिल्प विकास हेतु भारत की अन्य संस्थाओं एवं विदेशो से सहयोग।
  4. विभिन्न क्षेत्रों की लोक एवं जाति कला संस्कृति, शिल्प की तकनीक एवं आदर्शो का आदान प्रदान।
  5. ऐसी संस्थाओं की स्थापना को बढ़ावा जो लोक एवं जनजाति कला शिल्प एवं संस्कृति के संरक्षण तथा विकास हेतु प्रशिक्षण के क्षेत्र में सक्रिय हो।
  6. लोक एवं जनजाति कला, शिल्प एवं संस्कृति के क्षेत्र में सर्वेक्षण, अभिलेखीकरण एवं प्रचार को बढ़ावा देना।
  7. लोक एवं जनजाति कला शिल्प एवं संस्कृति के क्षेत्र में सेमिनार कार्यशाला का आयोजन तथा शोध एवं सर्वेक्षण हेतु अनुदान देना।
  8. जनजाति एवं लोक कला का कार्य संगीत, नृत्य एवं नाटक, त्यौहारों तथा शिल्प मेलों को राज्य तथा राज्य के बाहर प्रायोजित करना।

वापस