ललित कला अकादमी

स्थापना

राज्य ललित कला अकादमी, उ०प्र० की स्थापना ०८ फरवरी, १९६२ में उत्तर प्रदेश शासन के संस्कृति विभाग की पूर्णतः वित्त पोषित स्वायत्तशासी इकाई के रूप में हुई। इसके प्रथम अध्यक्ष डॉ. सम्पूर्णानन्द (तत्कालीन मुख्यमंत्री, उ०प्र०) नामित हुए। अकादमी का कार्यालय ऐतिहासिक स्मारक लाल बारादरी में स्थित है। लाल बारादरी भवन का निर्माण १७७८-१८१४ के मध्य अवध के नवाबों की ताजपोशी के लिये हुआ था।

नोटः- इस अकादमी का विस्तृत कार्य विवरण इनके सम्बन्धित साइट पर देखा जा सकता है।

वापस