राजकीय स्वतंत्रता संग्राम संग्रहालय, मेरठ

प्रदेश के स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के योगदान के प्रदर्शन एवं उनसे जुड़ी सामग्रियों को संकलित करने के उद्‌देश्य से वर्ष १९९५-९६ में स्वतंत्रता संग्राम संग्रहालय की स्थापना का निर्णय शासन द्वारा लिया गया। स्वतंत्रता संग्राम से जुड़ी घटनाओं एवं संस्मरणों, जीवनगाथाओं को संरक्षित करके भावी पीढ़ी को नवीन दिशा प्रदान करने हेतु मेरठ संग्रहालय की स्थापना वर्ष १९९७ में की गयी।

शैक्षिक गतिविधियों के अन्तर्गत माह मई में सशस्त्र क्रान्ति विषयक अभिलेख एवं चित्र प्रदर्शनी का आयोजन किया गया। माह अगस्त में स्वतंत्रता संग्राम में महिलाओं का योगदान विषयक व्याख्यान व माह अक्टूबर में गॉधी एंव स्वतंत्रता आंदोलन पर व्याख्यान का आयोजन किया गया।

1. प्रवेश शुल्क निःशुल्क
2. साप्ताहिक अवकाश सोमवार
3. अन्य अवकाश द्वितीय शनिवार के पश्चात आने वाला रविवार तथा अन्य राजपत्रित अवकाश
4. भ्रमण समय १०:३० पूर्वान्ह से ४:३० अपरान्ह
5. दूरभाष 0129-2404367