संस्कृति विभाग उत्तर प्रदेश अपनी विविध इकाईयों के सम्मिलित प्रयास के साथ प्रदेश की कला और संस्कृति का उन्नयन एवं विकास करने तथा उसके विविध पक्षों का संरक्षण एवं संवर्धन करने के लिए समय- समय पर योजनाओं को क्रियान्वित कर रहा है । विभाग अपनी विविध इकाईयों एवं संस्थाओं की गतिविधियों को प्रोत्साहित करने के साथ- साथ प्रदेश के सांस्कृतिक महत्व के स्थलों पर विभिन्न प्रकार के राष्ट्रीय स्तर के उत्सवों एवं महोत्सवों का आयोजन भी कर रहा हैं ।