उ०प्र० वृद्घ एवं विपन्न कलाकारों की मासिक पेंशन योजना

संस्कृति निदेशालय द्वारा निर्धारित प्रपत्र पर निम्न योजना हेतु उ०प्र० के विभिन्न कलाकारों से आवेदन पत्र आमंत्रित किये जाते हैः-

वृद्घ एवं विपन्न कलाकारों,ऐसे ख्याति प्राप्त कलाकार जिन्होने संबंधित कला विधा/क्षेत्र में न्यूनतम 10 वर्षो तक कला प्रदर्शन किया हो तथा जिनकी आयु 60 वर्ष से कम न हो तथा आय (रू० 2000/-प्रतिमाह) रू० 24000.00 प्रति वर्ष से अधिक न हो। (आय का प्रमाण-पत्र तहसीलदार द्वारा प्रमाणित होना चाहिये तथा आयु के प्रमाण हेतु हाईस्कूल का प्रमाण पत्र या मुख्य चिकित्साधिकारी द्वारा दिया गया प्रमाण-पत्र मान्य होगा)

योजना के लिये आवेदन हेतु निम्नांकित निर्धारित प्रपत्र पर वांछित सूचनाएं स्पष्ट रूप से अंकित कर प्रेषित किया जाना है। केवल निदेशालय द्वारा निर्धारित प्रपत्र पर ही आवेदन मान्य होंगे। आवेदन पत्र,आवश्यक प्रमाण पत्रों के साथ जनपद के जिलाधिकारी /जिला सूचना अधिकारी  से संस्तुत /अग्रसारित कराकर "संस्कृति निदेशालय,उ०प्र० नवम्‌ तल, जवाहर भवन, लखनऊ, पिन कोड -226001" में जमा किये जायेंगे। आवेदन पत्र जमा करने की अंतिम तिथि 20 अगस्त , 2021 है। अपूर्ण एवं प्राधिकृत अधिकारी की संस्तुति रहित एवं विलम्ब से प्राप्त आवेदन-पत्रों पर विचार नहीं होगा।

उ०प्र० वृद्घ एवं विपन्न कलाकारों को मासिक पेशन योजना ( आकार: 250 केबी, प्रारूप: पीडीएफ, भाषा: हिंदी)