डा. भीमराव अम्बेडकर संग्राहलय एंव पुस्तकालय,रामपुर

डा० बाबा साहब भीमराव अम्बेडकर की प्रारम्भिक शिक्षा-दीक्षा एवं उनका जीवन परिचय तथा समाजिक व्यवस्था में उनके द्वारा किये गये योगदान को आम जनता में प्रचार एवं प्रसार करने के उद्‌देश्य से डॉ. भीमराव अम्बेडकर संग्रहालय एवं पुस्तकालय की स्थापना रामपुर में की गयी है। जिसके लिए भवन का भी निर्माण कराया गया है। इस संग्रहालय में बाबा साहब के जीवन शैली, भारत की स्वतंत्रता में किये गये योगदान, सामाजिक कल्याण एवं भारत के शासन तंत्र में मार्गदर्शन करने में दिये गये योगदान की झांकी प्रस्तुत की गयी है।

शैक्षिक गतिविधियों के अन्तर्गत माह माई में बुद्घ पूर्णिमा पर प्रदर्शनी का आयोजन किया गया। माह अगस्त में संग्रहालय स्थापना दिवस मनाया गया।

1. प्रवेश शुल्क निःशुल्क
2. साप्ताहिक अवकाश सोमवार
3. अन्य अवकाश द्वितीय शनिवार के पश्चात आने वाला रविवार तथा अन्य राज्यपत्रित अवकाश
4. भ्रमण समय १०:३० पूर्वान्ह से ४:३० अपरान्ह
5. दूरभाष 0595-2500847